ईरान-इजरायल तनाव के चलते अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए सरकार तैयारः वित्त मंत्री

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 01:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव के बाद अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले किसी भी प्रकार के प्रभाव को कम करने के लिए भारत सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार मौजूदा हालात को लेकर पूरी तरीके से अलर्ट है।

एक इंटरव्यू में निर्मला सीतारमण ने कहा, जैसे-जैसे हालात बदलते रहेंगे भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए हम फैसले लेने की तैयार कर रहे हैं। इस तनाव के बाद कच्चे तेल के दामों में बहुत बड़ी तेजी अबतक देखने को नहीं मिली है। हालांकि मिडिल ईस्ट में किसी प्रकार के तनाव बढ़ने से भारत के लिए कच्चा तेल का आयात करना महंगा हो सकता है जिससे भारत को इंपोर्ट बिल बढ़ सकता है। कच्चा तेल आयात करने के मामले में भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश है और अपने खपत का 85 फीसदी कच्चा तेल भारत आयात करता है।

वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिमी देशों के द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद कच्चे तेल के दामों में आए से भारत को राहत दिलाने के लिए रूस से कच्चा तेल आयात किया गया था। उसी प्रकार जब भी ऐसी चुनौतियां खड़ी होगी तब सरकारी विभागों से चर्चा के बाद भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जाएंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पूरी तरीके से सतर्क रहेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News