Kundli Tv- मंगलवार को इस तरह करें पंचमुखी हनुमान की आराधना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 10:27 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
मंगलवार दिनांक 27.11.18 को पूर्णा संज्ञक धनप्रदा पंचमी तिथि है जिसके स्वामी नाग हैं। इसमें रूद्र पूजन से दोष शमन होता है व पुष्य नक्षत्र है जिसके देवता अमरेज्य हैं। इसमें पीपल के पेड़ में निवास करने वाले देवताओं का पूजन होता है। एसे योग में रुद्रावतार हनुमान के पंचमुखी स्वरूप का पूजन श्रेष्ठ रहेगा। हनुमान महादेव के ग्यारहवें रुद्रावतार हैं। ये पांच मुख पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण व ऊर्ध्व दिशा में प्रतिष्ठित हैं। पूर्व के वानर मुख से समस्त शत्रुओं का नाश, पश्चिम के गरुड़ मुख से विघ्न-बाधा निवारण होता है। उत्तर के वराह मुख से आयु, यश व बल मिलता है। दक्षिण के नृसिंह मुख से भय, चिंता व परेशानी दूर होती है। ऊर्ध्व के अश्व मुख से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस पंचमुखी स्वरूप के पूजन से अमंगल दूर होता है, आर्थिक संकट मिटते हैं व सर्व बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में लाल कपड़ा बिछाकर, तांबे के लोटे में जल दूध, अक्षत, सुपारी, सिक्के, इत्र डालकर तथा लोटे के मुख पर अशोक के पत्ते पर श्रीफल रखकर पंचमुखी हनुमान कलश स्थापित करें। साथ ही पंचमुखी हनुमान का चित्र व यंत्र स्थापित करके विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। तांबे के दीए में चमेली के तेल का दीपक करें, गुग्गल से धूप करें, सिंदूर चढ़ाएं, मौली, मसूर, रक्षा, इत्र, कपूर व गेहूं अर्पित करें तथा गुड़ का भोग लगाएं तथा लाल चंदन की माला से इस स्पेशल मंत्र का जाप करें। पूजा के बाद भोग किसी गाय को खिला दें।
PunjabKesari
सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:25 से सुबह 09:25 तक।

शाम का स्पेशल मुहूर्त: शाम 18:35 से शाम 19:35 तक।

स्पेशल मंत्र: ॐ हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा॥

स्पेशल टोटके: 
अमंगल दूर करने के लिए:
पंचमुखी हनुमानजी पर गुड़-चने का भोग लगाकर गाय को खिलाएं। 
PunjabKesari
आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए: पंचमुखी हनुमानजी पर तांबे का सिक्का चढ़ाकर तिजोरी में स्थापित करें।

सर्व बाधाओं से मुक्ति के लिए: पंचमुखी हनुमानजी पर जलेबी का भोग लगाकर 12 लोगों में वितरित करें।

गुडलक के लिए: पंचमुखी हनुमानजी पर शहद चढ़ाएं। 

विवाद टालने के लिए: लाल सिंदूर 2 पीपल के पत्ते पर चढ़ाएं। 

नुकसान से बचने के लिए: लाल धागे में पिरोए 12 पीपल के पत्ते पंचमुखी हनुमानजी पर चढ़ाएं। 
PunjabKesari
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: किसी धार्मिक स्थल में हनुमान चालीसा भेंट करें।

बिज़नेस में सक्सेस के लिए: पंचमुखी हनुमानजी पर चढ़ी मौली दाएं कलाई पर बांधें।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: संध्या के समय घर के सेंटर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं।

लव में सक्सेस के लिए: लाल रंग का रुमाल जेब में रखें। 
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

क्या आपको भी है digestion की समस्या तो ये टोटका बस बना हैआपके लिए (Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News