Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में झड़प, 5 घायल

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 08:27 AM (IST)

 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बालासोर (प.स.): ओडिशा के बालासोर जिले में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में 5 लोग घायल हो गए। गनीपुर गांव में हुई इस झड़प के कारण रेमुना इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। इस हिंसा में पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। 

घटना के बाद रेमुना इलाके और उसके आसपास 10 किलोमीटर के क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ और पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी रेंज दीपक कुमार मौके पर पहुंचे तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News