Daily Horoscope: आज हनुमान जी इन राशियों का करेंगे मंगल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 08:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: व्यापारिक कामों की दशा संतोषजनक, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सौहार्द, मधुरता बनी रहेगी, आपके यत्न मनोरथ सिरे चढ़ सकते हैं।
वृष: शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने तथा परेशान करने के लिए पूरी तरह से सरगर्म रह सकते हैं, इसलिए उनसे निपटने के लिए तैयार रहना होगा।
मिथुन: संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, तालमेल रखेगी तथा उनके सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।
कर्क : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए बेहतर समय, आपका प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
सिंह : मित्र, कामकाजी साथी साथ देंगे तथा को-आप्रेट करेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना हितकर रहेगा।
कन्या: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, कंसल्टैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत मान की प्राप्ति।
Hanuman Jayanti: शाम 5 बजे के बाद करें ये उपाय, पर्स रहेगा रूपए-पैसे से भरा
Hanuman Jayanti: क्यों नहीं बन पाए बजरंगबली अपने दोनों पिता के वारिस
Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर करें अचूक उपाय, पीठ पीछे भी शत्रु कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा
Tarot Card Rashifal (23rd april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 23 अप्रैल- तू ही मेरी आवारगी, तू ही दुआ हर शाम की
आज का राशिफल 23 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
La Salinas Village: एक गांव जहां लड़कियां 12 साल के बाद बन जाती हैं लड़के
Srimad Bhagavad Gita: अति सर्वत्र वर्जयेत
Happy and contented with my life: क्या आपकी भी है संसार का सबसे अमीर व्यक्ति बनने की इच्छा...
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Ramgarh Crater : जहां 60 करोड़ वर्ष पहले गिरा था उल्कापिंड, मिनी खजुराहो के भी होते हैं दर्शन
तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुएं एहतियात से इस्तेमाल करना सही रहेगा।
वृश्चिक: ध्यान रखें कि उलझनों, पेचीदगियों के कारण आपका कोई बना बनाया प्रोग्राम न अस्त-व्यस्त हो जाए, नुकसान का भी डर।
धनु : फोटोग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, एयर टिकटिंग, केटरिंग का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
मकर: राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, अफसर तथा बड़े लोग भी मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे।
कुम्भ : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान परहेज तथा एहतियात के साथ करें, सफर भी नुकसान-परेशानी वाला होगा।