Kundli Tv- महादेव सुधारेंगे कुंडली के ग्रहों की टेढ़ी चाल

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 11:37 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
शिव पुराण के अनुसार प्रत्येक जातक को अपनी जन्म कुंडली में ग्रहों की शुभ-अशुभ स्थिति के अनुसार शिवलिंग का पूजन करना चाहिए। ग्रहों से संबंधित कष्टों और रोगों के लिए ये उपाय अपनाएं। जानिए ग्रह के अनुसार किस रोग के लिए क्या उपाय कर सकते हैं।
PunjabKesari
सूर्य से संबंधित कष्ट सिरदर्द, नेत्र रोग, अस्थि रोग आदि हों तो शिवलिंग का पूजन आक वृक्ष के पुष्पों, पत्तों एवं बिल्व पत्रों से करने से इन रोगों में आराम मिलता है।

चंद्रमा से संबंधित बीमारी या कष्ट जैसे खांसी, जुकाम, नजला, मानसिक परेशानी, रक्तचाप की समस्या आदि हों तो शिवलिंग का रुद्री पाठ करते हुए काले तिल मिश्रित दूध धार से रुद्राभिषेक करने से आराम मिलता है।
PunjabKesari
मंगल से संबंधित बीमारी जैसे रक्तदोष हो तो गिलोय, जड़ी-बूटी के रस आदि से अभिषेक करने से आराम मिलता है।

बुध से संबंधित बीमारी जैसे चर्म रोग, गुर्दे का रोग आदि हों तो विदारा के रस से अभिषेक करने से आराम मिलता है।
PunjabKesari
बृहस्पति से संबंधित बीमारी जैसे चर्बी, आतों की बीमारी या लिवर की बीमारी आदि हों तो शिवलिंग का हल्दी मिश्रित दूध चढ़ाने से आराम मिलता है।

शुक्र से संबंधित बीमारी या शारीरिक शक्ति में कमी हो तो पंचामृत, शहद और घी से शिवलिंग का अभिषेक करने से आराम मिलता है।

शनि से संबंधित रोग जैसे मांसपेशियों का दर्द, जोड़ों का दर्द, वात रोग आदि हों तो गन्ने के रस और छाछ से शिवलिंग का अभिषेक करने से आराम मिलता है।
PunjabKesari
राहु-केतु से संबंधित बीमारी जैसे सिर चकराना, मानसिक परेशानी आदि के लिए उपर्युक्त सभी वस्तुओं के अतिरिक्त मृत संजीवनी का सवा लाख बार जप कराकर भांग-धतूरे से शिवलिंग का अभिषेक करने से शांति मिलती है।
Boss को करना है impress तो देखें ये वीडियो (Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News