ब्रिटिश संसद तक पहुंचा #MeToo कैम्पेन,  रिपोर्ट में हुए हैरानीजनक खुलासे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:14 PM (IST)

लंदनः मी टू कैम्पेन ब्रिटेन की संसद में भी पहुंच गया है। ब्रिटिश सांसदों के स्टाफ ने पिछले साल उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद बनी जांच समिति की रिपोर्ट सोमवार को पेश की गई जिसमें खुलासा हुआ कि ब्रिटेन के पूर्व और मौजूदा सांसद महिलाओं को गलत तरीके से छूते थे, उन्हें पकड़ने की कोशिश करते थे। करियर खराब होने की धमकी दिखाकर महिलाओं को शिकायत करने से रोक दिया जाता था। 
PunjabKesari
हाईकोर्ट की पूर्व जज लॉरा कॉक्स की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की संसद में लंबे समय से डराने-धमकाने, दुर्व्यव्हार और यौन उत्पीड़न को सहने और छिपाने की संस्कृति है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि सांसद दुर्व्यव्हार की घटनाओं को छिपाने के लिए कई तरह की कोशिश करते हैं और उत्पीड़न का खुलासा करने वाले लोगों को कोई संरक्षण भी नहीं दिया जाता। कॉक्स ने रिपोर्ट में कहा है कि उच्च वर्ग के नेता से लेकर निचले दर्जे के अधिकारी भी यही चलन फॉलो करते हैं।
PunjabKesari
155 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ (ब्रिटिश संसद) से कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की विदाई नहीं हो जाती, तब तक इस संस्कृति का खत्म होना मुश्किल है। बदलाव लाने के लिए सभी को अपनी तरफ से प्रतिबद्धता दिखानी होगी। लेकिन पुराने प्रशासन के अंतर्गत यह बेहद मुश्किल है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि सिर्फ कुछ सांसदों पर आरोपों की वजह से सभी सांसदों की गरिमा खराब हो रही है।
PunjabKesari
इस पर हाउस ऑफ कॉमन्स ने बयान जारी कर कहा कि डराने-धमकाने और उत्पीड़न की संसद में कोई जगह नहीं और लोगों की सलामती सभी की प्राथमिकता है। स्टाफ को आश्वस्त होना चाहिए कि गलत व्यवहार करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।  रिपोर्ट की शर्तों के मुताबिक, उत्पीड़न के गंभीर आरोपियों के नाम भी सार्वजनिक नहीं किए जा सकते। हालांकि, संसद के स्पीकर जॉन बर्काओ पर हाउस ऑफ कॉमन्स स्टाफ ने डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं, जिसके चलते उन पर इस्तीफा देने का दबाव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News