अधिक मास: 11 दिन में बनेंगे 9 विशेष संयोग

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 11:17 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
PunjabKesari
वर्तमान समय में अधिक मास चल रहा है, जिसे मलमास या पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों में ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष का बहुत महत्व बताया गया है। पुरुषोत्तम मास का पवित्र महीना हर वर्ष नहीं आता बल्कि 3 साल बाद ये शुभ संयोग पड़ता है। इस बार तो यह महीना बहुत सारे शुभ संयोग एकसाथ लेकर आया है। 6 सर्वार्थसिद्ध योग, 1 अमृतसिद्ध योग और 2 रवियोग आएंगे। ज्योतिष विद्वानों का मानना है की ये अद्भुत संयोग है, जो एक पक्ष काल में बनेगा। इस समय के दौरान दान-पुण्य करना अच्छा रहता है। ज्येष्ठ अधिकमास दूसरे पक्ष काल में इस समय बनेंगे ये शुभ योग-
PunjabKesari

रविवार, 3 जून के दिन प्रात: 5.45 से लेकर दोपहर 11.58 तक सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा।

सोमवार, 4 जून के दिन प्रात: 5.45 से लेकर दोपहर 3.05 तक सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा।
PunjabKesari
मंगलवार, 5 जून के दिन शनि वक्री होकर शनि मूल नक्षत्र के चौथे चरण में प्रवेश करेंगे। संध्या के समय रवि योग बनेगा।

शुक्रवार, 8 जून सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में और शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। रात 11:02 से अमृतसिद्धि योग का संयोग बनेगा। जो 9 जून की प्रात: 05:11 तक रहेगा।
PunjabKesari
शनिवार, 10 जून भगवान श्री हरि विष्णु का प्रिय दिन पुरुषोत्तम एकादशी आएगा, उस के साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा।

मंगलवार,12 जून को सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा।

बुधवार, 13 जून को अधिकमास का विश्राम होगा साथ ही अमावस्या एवं सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा।
PunjabKesari
कैसे कश्यप से बना कश्मीर (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News