12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षार्थी कराएं मार्क्स वेरीफिकेशन

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं के जिन परीक्षार्थियों ने कम्पार्टमेंट परीक्षा दी है उनको भी वेरीफिकेशन ऑफ मार्क्स, जांची हुई कॉपी की फोटोकॉपी और री-इवैल्यूएशन का मौका दिया है। मार्क्स वेरीफिकेशन के लिए प्रति विषय छात्रों से 500 रुपए लिए जाएंगे। कैंडीडेट के लॉगिन अकाउंट में मार्क्स वेरीफिकेशन का रिजल्ट बोर्ड द्वारा अपलोड कर दिया जाएगा। 

इसके लिए 22 जुलाई यानि आज से ही आवेदन किया जा सकेगा। यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम में 24 जुलाई शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। जांची हुई कॉपी की प्रति प्राप्त करने के लिए छात्र को 700 रुपए प्रति आंसर बुक और री-इवैल्यूएशन के लिए 100 रुपए प्रति सवाल छात्र को देने होंगे। जांची हुई आंसर बुक की कॉपी के लिए 1 अगस्त से और री-ईवैल्युएशन के लिए छात्र 5 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News