''सांता क्लॉज'' की ड्रेस पहनकर डिलीवरी कर रहा था Zomato बॉय, हिंदू संगठन ने बीच सड़क पर उतरवा ली ड्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 05:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इंदौर में क्रिसमस के दिन एक दिलचस्प घटना घटी। फूड डिलीवरी सर्विस के एक डिलीवरी बॉय ने संता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी का काम शुरू किया, लेकिन रास्ते में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया और ड्रेस उतरवाने को कहा।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हिंदू त्योहारों पर इस तरह की ड्रेस पहनकर संदेश नहीं दिया जाना चाहिए। उनका आरोप था कि केवल ईसाई और मुस्लिम त्योहारों के दौरान ही इस तरह के प्रचार किए जाते हैं। जोमैटो के लिए काम करने वाले डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसे कंपनी की ओर से क्रिसमस डे के दिन संता क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए कहा गया था।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने कहा, "जब हमारे त्योहार होते हैं तो ये फूड डिलीवरी वाले लोग कहां जाते हैं? हिंदू त्योहारों के दौरान भगवा या श्रीराम की ड्रेस में संदेश क्यों नहीं दिया जाता?"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News