कर्नाटक में CET की परीक्षा के दौरान मचा बवाल, छात्रओं से जबरदस्ती उतरवाए जनेऊ और कलवा

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में आयोजित CET के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। आदि चुनचुनगिरी PU कॉलेज में परीक्षा देने आए कुछ छात्रों को शरीर पर बंधे जनेऊ और कलावा उतारने को कहा गया, जिससे मामला गरमा गया।

PunjabKesari

क्या थी पूरी घटना- 

यह घटना 16 अप्रैल की बताई जा रही है। परीक्षा केंद्र के गेट पर मौजूद गार्ड्स ने तीन छात्रों को रोका और धार्मिक प्रतीकों को हटाने की बात कही। दो छात्रों ने गार्ड्स के कहने पर जनेऊ और कलावा उतार दिए, लेकिन तीसरे छात्र ने जनेऊ उतारने से इनकार कर दिया। उसे करीब 15 मिनट तक गेट पर रोका गया। बाद में, उसका कलावा हटाकर डस्टबिन में डाल दिया गया, लेकिन जनेऊ के साथ परीक्षा देने की अनुमति दी गई।

कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री बोले- 

मामला सामने आने के बाद कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री एम.सी. सुधाकर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,"अगर ऐसा हुआ है, जैसा दावा किया जा रहा है, तो यह निंदनीय है। मैंने इस मामले में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। हर परीक्षा केंद्र कुछ प्रोटोकॉल फॉलो करता है, लेकिन उनमें जनेऊ या कलावा हटवाने का कोई नियम नहीं है। जांच में सच्चाई सामने आने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News