छोटी लापरवाही, भारी नुकसान... हर साल 5 लाख सड़क हादसे, 1.50 लाख से ज्यादा की मौतें
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश में सड़क सुरक्षा की स्थिति बहुत चिंताजनक है। हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में चौंकाने वाले आंकड़े बताए।
यह कार्यक्रम SIAM और केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा मिलकर आयोजित किया गया था। इसमें गडकरी ने बताया कि देश में हर साल 5 लाख से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं और इनमें से करीब 1.80 लाख लोगों की मौत हो जाती है। यह संख्या किसी युद्ध या कोविड जैसी महामारी से भी ज्यादा है।
सड़क हादसों की दो बड़ी वजहें...
- 30 हजार लोग सीट बेल्ट न लगाने की वजह से मरते हैं।
- 55 हजार लोग हेलमेट न पहनने की वजह से जान गंवाते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में से 66% लोग 18 से 45 साल की उम्र के होते हैं, यानी करीब 1.44 लाख लोग। इसके अलावा 10 हजार बच्चे, जिनकी उम्र 18 साल से कम है, उनकी भी मौत सड़क हादसों में होती है।
कई बार हादसे उन लोगों के साथ भी होते हैं जिनकी कोई गलती नहीं होती। जैसे कि सड़क पार करने या किनारे चलने वाले करीब 2200 लोग हर साल हादसों का शिकार हो जाते हैं। इन हादसों की वजह से देश को GDP का 3.14% नुकसान होता है। गडकरी ने कहा कि बच्चों को स्कूल से ही सड़क सुरक्षा की शिक्षा देनी चाहिए, ताकि वो भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें।