बुलेट पर जाते युवक को आया हार्ट अटैक, बीच सड़क में तोड़ दम, परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना कटघर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा इलाके की है। मृतक युवक की पहचान 22 साल के हंजला के रूप में हुई है, जो एक पीतल व्यापारी गुलजार का बेटा था।
हंजला बाइक पर कहीं जा रहा था, तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह दूसरी बाइक से टकरा गया। इसके बाद वह अपनी बाइक पर गिरकर तड़पने लगा। पास में मौजूद स्थानीय लोग उसे देख कर मदद के लिए दौड़े और उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सका। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
परिवार का कहना - हंजला को कोई बीमारी नहीं थी
हंजला के परिवार का कहना है कि उसे कभी कोई बीमारी नहीं थी। वह कारीगरों के पास काम के लिए जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। परिवार वालों का कहना है कि यह घटना अचानक घटी, जिससे उनका प्रिय सदस्य हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चला गया।
डॉक्टर्स की सलाह
मुरादाबाद के डॉक्टरों का कहना है कि इस समय गर्मी बढ़ने की वजह से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे गर्मी के मौसम में ज्यादा बाहर न जाएं और हमेशा अपने हृदय की सेहत का ख्याल रखें।