जिसे भाई मानता था, उसकी पत्नी को ही लेकर भागा दोस्त, लड़की बोली- हमने तो शादी कर ली
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो रिश्तों और विश्वास दोनों को झकझोर कर रख देता है। यहां एक युवक अपने ही सबसे खास दोस्त की पत्नी को लेकर फरार हो गया। खास बात यह रही कि जिसे पति ने भाई जैसा माना था, वही दोस्त उसकी सबसे बड़ी अमानत को छीन ले गया। मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में रहने वाले धीरज और प्रेम यादव की दोस्ती पूरे इलाके में मशहूर थी। दोनों एक-दूसरे को भाई जैसा मानते थे। प्रेम यादव, जो केसरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, अक्सर धीरज के घर आया करता था। धीरज ने ही उसे ट्रक चलाना सिखाया और रोजगार के लिए मदद भी की। लेकिन इसी बीच प्रेम की नजदीकियां धीरज की पत्नी खुशबू कुमारी से बढ़ती गईं।
पत्नी खुशबू ने वीडियो जारी कर कहा- 'हमने की है शादी'
जब धीरज की पत्नी घर से गायब हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया। कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें खुशबू कुमारी कहती नजर आई-
"मैं अपनी मर्जी से इनके साथ आई हूं। इन्होंने मुझे भगाया नहीं है, बल्कि मैं इन्हें खुद लेकर आई हूं। हमने कोर्ट मैरिज कर ली है। अगर हमें कुछ होता है तो इसके लिए मेरे घरवाले जिम्मेदार होंगे।"
पुलिस के पास पहुंचा मामला
धीरज की शिकायत के बाद तुरकौलिया थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और जल्द ही दोनों से पूछताछ की जाएगी।