जयपुर में गजब नजारा, बाजार के बीचों-बीच युवक ने उड़ाए नोट, लूटने भागे लोग, Video वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 08:02 PM (IST)
नेशनल डेस्कः एक युवक ने बाजार के बीचों-बीच नोट उड़ाना शुरू कर दिया। गाड़ी की छत पर खड़े होकर युवक नकाब पहने नोट उड़ा रहा है और जनता लूटने में व्यस्त है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो राजस्थान की राजधानी जयपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक कार की छत पर चढ़कर रुपये उड़ा रहा है। इस दौरान सड़क पर मौजूद लोग नोट लूटते नजर आए। वीडियो सोमवार की शाम का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जयपुर में सोमवार शाम जीटी रोड बाजार के सामने सड़क के बीचों-बीच एक ब्लैक रंग की ऑल्टो कार रुकी। इसमें से एक युवक उतरकर गाड़ी के ऊपर चढ़ गया और बैग से नोट निकालकर उड़ाने लगा। युवक ने चेहरे पर नकाब लगा रखा है। इस दौरान युवक ने करीब 20 मिनट तक 20-20 रुपये के नोट उड़ाए। नोटों की बारिश होते देख लोगों की सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई और रुपये लूटने लगे। वहीं, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि, कुछ देर बाद युवक वहां से चला गया।
राजनेता ही नहीं पैसे तो जनता के पास भी है!
— Ankit Tiwadi (@ankittiwadi) October 3, 2023
नोट उड़ाने का वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है, वायरल है। #Rajasthan #Jaipur #viralvideo pic.twitter.com/atMaAm1lCx
इस दौरान पास में पुलिस चौकी के किसी भी पुलिस कर्मी ने इस मामले में हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझा। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो, पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने युवक की कार के नंबर के आधार पर उसे हिरासत में लिया। जहां उसे बाद में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि यह हरकत उसने अपनी मजे के लिए की हैं।