सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नशे का खतरनाक स्टंट, फिर Video में जो हुआ...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जिसने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। भारत टॉकीज चौराहे जैसे व्यस्त इलाके में एक नशे में धुत युवक अचानक 80 फीट ऊंचे एक टावर पर चढ़ गया। इस अप्रत्याशित हरकत से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लगभग एक घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों में डर का माहौल बन गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार भोपाल के भारत टॉकीज चौराहे पर रोजाना की तरह चहल-पहल थी तभी अचानक एक युवक नशे की हालत में एक ऊंचे टावर पर चढ़ने लगा। देखते ही देखते वह टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर जा पहुंचा और वहां खड़ा हो गया। नीचे खड़े लोगों ने उसे कई बार आवाजें दीं और नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन उस पर किसी की बात का कोई असर नहीं हुआ। घबराए हुए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और नगर निगम की बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे यातायात पूरी तरह से रुक गया और लंबा जाम लग गया।
पुलिस और बचाव टीम की एक घंटे की मशक्कत
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से ड्रग्स बरामद हुआ है। हालांकि युवक ने नशे में ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. भारत टॉकीज चौराहे पर नशे में धुत एक युवक अचानक 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. pic.twitter.com/znXXV2gDWb
— GARIMA SINGH (@azad_garima) April 28, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नशे का खतरनाक स्टंट
जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने युवक को सनकी और गैर-जिम्मेदार बताया तो वहीं कुछ लोगों ने समाज में बढ़ती नशे की समस्या पर गंभीर सवाल उठाए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। इस घटना ने न केवल भोपाल में बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।