अमेरिका में भारतीय प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीनकर भागा पाकिस्तानी पत्रकार, देशभक्त युवक ने सिखाया सबक (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 02:32 PM (IST)

New York: अमेरिका के न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर भारत समर्थक प्रदर्शन के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने सोशल मीडिया पर भारी बहस छेड़ दी है। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने विरोध कर रहे एक भारतीय प्रदर्शनकारी के हाथ से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) को जबरन छीन लिया और वहां से भागने लगा। लेकिन इससे पहले कि वह गायब होता, एक भारतीय युवक ने साहस का परिचय देते हुए उसका तेजी से पीछा किया और तिरंगे को वापस छीन लिया।
घटना का पूरा विवरण
संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भारत-पाक संबंधों को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने न्यूयॉर्क में अलग-अलग प्रदर्शन आयोजित किए थे। भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में सिख, हिंदू और अन्य प्रवासी भारतीय समूहों ने भाग लिया था। वहीं पास में पाकिस्तान समर्थक समूह भी मौजूद था। प्रदर्शन के बीच पाकिस्तानी मीडिया से जुड़ा एक पत्रकार अचानक भारतीय समूह की ओर आया, और एक प्रदर्शनकारी के हाथ में लहरा रहे तिरंगे को झपट्टा मारकर छीन लिया। इस घटना से प्रदर्शनकारी हक्के-बक्के रह गए, लेकिन एक युवक तुरंत हरकत में आया और जनता व मीडिया की भीड़ के बीच दौड़कर उस पत्रकार को पकड़ लिया।
इस भिड़ंत के दौरान छोटा-मोटा धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पत्रकार को तिरंगा लौटाने को मजबूर होना पड़ा। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यह वीडियो ट्विटर (अब 'X') और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हुआ। भारतीयों ने युवक की देशभक्ति और साहस की जमकर सराहना की । कई यूजर्स ने लिखा, "तिरंगे के लिए जान भी हाजिर है।" वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि यूएन के बाहर सुरक्षा के बावजूद ऐसा दुस्साहस कैसे हुआ और क्यों पत्रकार जैसे व्यक्ति को इस तरह की हरकत करने दी गई।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए हैं और भारत-पाकिस्तान के संबंधों में अत्यधिक तनाव है। भारत ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के भारत-विरोधी बयानों और कबूलनामों के बाद भारत ने उनका एक्स (ट्विटर) अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया है ।