एक click में जानें साल 2017 लेकर आ रहा है कितनी लंबी छुट्टियां

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 04:00 PM (IST)

बेंगलुरु: साल 2016 जल्द ही सबको अलविदा कहने वाला है। नए साल का स्वागत कैसे करना है लोग एक महीना पहले ही इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं साल शुरू होते ही सबसे पहले हमारे मन में एक बात सामने आती है वो ये कि इस साल हमारे कितने वीकेंड होंगे। साल में अगर लंबे-लंबे वीकेंड मिलें तो इससे बेहतर शायद कुछ नहीं हो सकता है।
तो आइए एक नजर डालते हैं साल 2017 में होने वाली छुट्टियों पर

जनवरी
-2017 की पहली छुट्टी, यानी मकर संक्रांति शनिवार को है।
-गणतंत्र दिवस गुरुवार को पड़ रहा है।

फरवरी
महाशिवरात्रि 24 फरवरी को है, जो कि शुक्रवार है।

मार्च
-13 मार्च सोमवार को होली है। शनिवार और रविवार की छुट्टी एन्जॉय करने के बाद सोमवार को भी मस्ती करें।
-28 को कर्नाटक का नया साल, यानी कि उगाड़ी इस बार मंगलवार को पड़ रहा है।

अप्रैल
14 अप्रैल को गुड फ्राइडे और आंबेडकर जयंती एक साथ है।

मई
1 मई को मजदूर दिवस है जो कि सोमवार को है।

अगस्त
-15 स्वतंत्रता दिवस इस बार मंगलवार है। अगर आप 14 अगस्त (सोमवार) की छुट्टी ले लेते है तो 12 अगस्त से 15 अगस्त तक आफ एक साथ 4 छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं और परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
-25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और यह शुक्रवार का दिन होगा।

सितंबर
-29 सितंबर को अयुधा पूजा
-30 सितंबर को इस बार दशहरा पड़ रहा है।

अक्तूबर
-2 अक्तूबर को गांधी जयंती सोमवार को पड़ा रहा है।
-5 अक्तूबर को वाल्मीकि जयंती है।
-19 अक्तूबर को दिपावली है।

दिसबंर
25 दिसंबर क्रिसमस सोमवार को पड़ रहा है।
इस तरह साल 2017 में आपके पास कई वीकेंड है एन्जॉय करने के लिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News