Lok Sabha Election 2024: पांच साल में 41 प्रतिशत बढ़ी चंद्रबाबू नायडू की संपत्ति, जानें पत्नी के नाम कितनी है प्रॉपर्टी

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 06:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः चुनाव आयोग में शुक्रवार को दाखिल एक हलफनामे के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार की संपत्तियां बीते पांच साल में 41 प्रतिशत बढ़कर 810.42 रुपये की हो गई हैं। नायडू की पत्नी एन. भुवनेश्वरी ने 13 मई को होने वाले आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुप्पम में अपने पति की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया। संपत्ति में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भुवनेश्वरी की है, जिनके पास (बाजार मूल्य के अनुसार) 337.85 रुपये के हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के 2.26 करोड़ शेयर हैं। उनके पास मौजूद कुल शेयरों का मूल्य लगभग 764 करोड़ रुपये है, जबकि 2019 में यह 545.76 करोड़ रुपये था।

पिछले विधानसभा चुनाव में वर्ष 2019 में टीडीपी प्रमुख द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार नायडू परिवार की चल और अचल संपत्ति का मूल्य 574.3 करोड़ रुपये था। भुवनेश्वरी के पास 3.4 किलोग्राम सोना और करीब 41.5 किलोग्राम चांदी भी है। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता नायडू के पास व्यक्तिगत रूप से 4.80 लाख रुपये की चल संपत्ति और 36.31 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, और परिवार पर कुल 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के पास 2.25 लाख रुपये कीमत की एक एम्बेसडर कार भी है। हलफनामे में कहा गया है कि नायडू 24 प्राथमिकियों में नामजद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News