अमित शाह का दावा, प्रधानमंत्री मोदी ने 23 साल में बिना छुट्टी लिए देश की सेवा की

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 06:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में लोगों से सोच समझकर वोट देने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने पिछले 23 साल में बिना छुट्टी लिए देश की सेवा की है वहीं दूसरी ओर हर तीन महीने में विदेश में 'छुट्टी' पर जाने वाले 'राहुल बाबा' हैं। वह पाली लोकसभा सीट के भोपालगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने लोगों से कहा, ‘‘पाली कपड़ा उद्योग के लिए बड़ा मशहूर है.. । आप बाजार में कपड़ा लेने जाते हैं, चाहे पगड़ी या धोती हो, आप कपडे़ को ढंग से देखते हैं न? ... अब जब पूरे देश का प्रधानमंत्री बनाना है, तब प्रत्याशी को ढंग से वोट देख कर वोट डालिए।

दो लोग हैं, एक और 23 साल से छुट्टी लिये बगैर भारत माता की सेवा करने वाला नरेन्द्र मोदी हैं ...और दूसरी ओर हर तीन महीने में ... थाईलैंड... विदेश में छुट्टी मनाने वाले राहुल बाबा हैं।'' लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हो रहे मतदान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘पहले चरण के मतदान में देशभर में बंपर मतदान हो रहा है । जो मतदान करने जा रहा है, वह मोदी- मोदी के नारे लगाते हुए बाहर आ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हवाई अड्डे पर मुझे अधिकारियों ने बताया कि गर्मी का ग्राफ बहुत ऊपर जा रहा है। मैंने हवाई अड्डे के अधिकारियों को बताया कि गर्मी का ग्राफ जितना ऊपर जाएगा, भाजपा का ग्राफ भी उतना ही ऊपर जाएगा।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News