Air Force Day: वायुसेना दिवस पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत, ‘प्रचंड'' समेत 83 लड़ाकू विमान भरेंगे उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) ‘प्रचंड' 8 अक्तूबर को चंडीगढ़ में वायुसेना दिवस ‘फ्लाई-पास्ट' के दौरान अपनी हवाई शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। अधिकारियों ने कहा कि LCH चंडीगढ़ में सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस ‘फ्लाई-पास्ट' के लिए तैनात किए जाने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों में से एक होगा।

 

पहली बार वायुसेना दिवस समारोह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के बाहर आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि LCH ‘प्रचंड' के अलावा हल्के लड़ाकू विमान तेजस, सुखोई, मिग-29, जगुआर, राफेल, आईएल-76, सी-130जे और हॉक समेत कई अन्य विमान ‘फ्लाई-पास्ट' का हिस्सा होंगे।

 

हेलीकॉप्टरों में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 हवाई प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। अपने 90वें वायुसेना दिवस मनाने के लिए एयरफोर्स की तैयारी अंतिम दौर में है. इस एयर शो में 83 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। इस बार एयर शो में नए लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को भी शामिल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News