तवांग तनावः हम चीन से अपना व्यापार क्यों नहीं बंद करते?, केजरीवाल ने उठाया सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 07:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अरुणाचल प्रदेश के तवांग में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सवाल किया कि चीन के साथ भारत अपना व्यापार बंद क्यों नहीं कर देता। केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘हम चीन से अपना व्यापार क्यों नहीं बंद करते? चीन से आयात की जाने वाली अधिकतर वस्तुएं भारत में बनती हैं। इससे चीन को सबक मिलेगा और भारत में रोजगार पैदा होंगे।''
PunjabKesari
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद को बताया कि चीन के सैनिकों ने नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर में यांग्त्से क्षेत्र में यथास्थिति बदलने का एकतरफा प्रयास किया जिसका भारत के जवानों ने दृढ़ता से जवाब दिया और उन्हें लौटने के लिए मजबूर किया। भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि नौ दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी के निकट एक स्थान पर झड़प हुई, जिसमें ‘‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।''

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील क्षेत्र में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई। पूर्वी लद्दाख में रिनचेन ला के पास अगस्त 2020 के बाद से भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच यह पहली बड़ी झड़प है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News