Bank Holiday: आज बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों की 30 अप्रैल को छुट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 01:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आज यानी बुधवार 30 अप्रैल 2025 को आप बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, RBI की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार आज कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। इसका मतलब है कि आज कई ग्राहक बैंक ब्रांच जाकर कोई काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में जानिए कि आखिर 30 अप्रैल को बैंक क्यों बंद हैं, किन राज्यों में इसका असर है और क्या डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी।

किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक?

बुधवार को कर्नाटक राज्य में बैंक बंद रहेंगे। यहां यह छुट्टी दो धार्मिक और सांस्कृतिक अवसरों के चलते दी गई है—बसवा जयंती और अक्षय तृतीया।

बसवा जयंती क्या है और क्यों मनाई जाती है?

बसवा जयंती महान संत और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती के रूप में मनाई जाती है। बसवेश्वर 12वीं शताब्दी के ऐसे संत थे जिन्होंने समाज में समानता की बात की। उन्होंने लिंगायत धर्म की स्थापना की और जातिवाद तथा पाखंड के खिलाफ आवाज़ उठाई। उनके "वचन" यानी शिक्षाओं ने लाखों लोगों को प्रभावित किया। बसवेश्वर कर्म, भक्ति और ईमानदारी से जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। कर्नाटक में यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, इसी कारण यहां बैंक बंद रहते हैं।

अक्षय तृतीया का धार्मिक महत्व

अक्षय तृतीया हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आती है। इसे अक्षय फल देने वाला दिन माना जाता है यानी इस दिन किया गया कोई भी पुण्य कार्य कभी नष्ट नहीं होता। इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था और त्रेतायुग की शुरुआत भी मानी जाती है। लोग इस अवसर पर सोना चांदी खरीदते हैं, पूजा करते हैं और दान देते हैं। निवेश और संपत्ति से जुड़े निर्णय भी आज के दिन को शुभ मानकर लिए जाते हैं।

RBI की गाइडलाइंस के अनुसार छुट्टी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल छुट्टियों की एक सूची जारी करता है जिसमें तीन कैटेगरी होती हैं—

  1. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां

  2. रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे (RTGS)

  3. बैंक क्लोजिंग डे

30 अप्रैल को कर्नाटक में Negotiable Instruments Act के तहत छुट्टी घोषित की गई है।

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग काम है तो घबराने की जरूरत नहीं है।

  • नेट बैंकिंग

  • मोबाइल बैंकिंग

  • यूपीआई ट्रांजेक्शन

  • एटीएम से पैसे निकालने
    जैसी सुविधाएं बिना रुके चालू रहेंगी। आप घर बैठे ही पैसे भेजने से लेकर बिल भरने तक के सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

क्या बाकी राज्यों में भी छुट्टी होगी?

नहीं। फिलहाल केवल कर्नाटक राज्य में 30 अप्रैल को बैंक अवकाश घोषित किया गया है। देश के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News