पहलगाम आतंकी हमला: सरकार की प्रतिक्रिया पर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, बोले – पर्यटकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए थी
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष और संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमले के बाद सरकार को जल्दबाजी में पर्यटकों को वापस बुलाने के बजाय उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जो पर्यटक डरे हुए नहीं थे, उन्हें वहीं रहकर साहस का परिचय देना चाहिए था और सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए थी। “यह सरकार की गलती है... पर्यटकों को सुरक्षा देनी चाहिए थी, नहीं।” – प्रकाश आंबेडकर
सरकार को उठाना चाहिए था पर्यटकों का खर्च
प्रकाश आंबेडकर ने यह भी कहा कि आतंकवादी हमले जैसी असाधारण स्थिति में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रभावित पर्यटकों का संपूर्ण खर्च वहन करे। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की "असंवेदनशीलता" बताया कि उन्हें तुरंत वापस बुला लिया गया और मानसिक आघात झेलने वालों के लिए कोई विशेष सहायता नहीं दी गई।
मुंबई में हस्ताक्षर अभियान की घोषणा
उन्होंने बताया कि 2 मई से मुंबई में एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है ताकि वह पहलगाम हमले के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। आंबेडकर ने कहा कि आतंकी हमलों को रोकने के लिए सिर्फ बातें और बयानबाजी काफी नहीं है, नीतियों और कार्रवाई में स्पष्टता होनी चाहिए।
सिंधु जल संधि पर सवाल: क्या सरकार के पास भंडारण की व्यवस्था है?
भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले पर आंबेडकर ने सवाल उठाया कि क्या सरकार के पास सिंधु नदी के पानी को रोकने और भंडारण करने की क्षमता है? उन्होंने कहा कि सरकार को कागजों पर नीति बनाने से अधिक जमीन पर ठोस ढांचा तैयार करना चाहिए। "क्या सरकार ने कभी सोचा है कि अगर सिंधु का पानी रोकना है तो उसका संग्रह कहां होगा?" – प्रकाश आंबेडकर