Gold-Silver Year 2025: 2025 में सोने ने दिया 81% तो चांदी ने 165% का बंपर रिटर्न, मार्केट रिपोर्ट देखकर उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 11:01 AM (IST)
नेशनल डेस्क: साल 2025 निवेश के लिहाज से कीमती धातुओं के लिए बेहद खास रहा। इस साल सोना और चांदी दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। घरेलू बाजार में MCX पर चांदी ने करीब 165 फीसदी और सोने ने लगभग 81 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतों में करीब 174 फीसदी और सोने में 72.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। पूरे साल सोना और चांदी कई बार अपने लाइफटाइम हाई स्तर पर पहुंचे और 2025 के स्टार परफॉर्मर बनकर उभरे।
साल की शुरुआत में सोने की स्थिति
1 जनवरी 2025 को MCX पर 24 कैरेट सोना करीब 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना लगभग 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। मजबूत डॉलर और सुरक्षित निवेश की मांग के कारण साल की शुरुआत से ही सोने में तेजी देखने को मिली।
फरवरी से अप्रैल तक तेज उछाल
फरवरी 2025 में सोने की कीमतों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान 24 कैरेट सोना 87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। मार्च में कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अप्रैल आते-आते सोने ने नया रिकॉर्ड बना दिया। अप्रैल के मध्य तक MCX पर सोना करीब 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया और महीने के अंत तक यह 96,000 रुपये से ऊपर बना रहा।
मई से जुलाई: उतार-चढ़ाव का दौर
मई 2025 में सोने की कीमतों में गिरावट और तेजी दोनों देखने को मिली। महीने की शुरुआत में दाम करीब 95,500 रुपये तक गिरे, फिर भू-राजनीतिक घटनाओं के कारण 97,000 रुपये के आसपास पहुंचे। जून और जुलाई में भी बाजार में काफी हलचल रही। जुलाई के आखिर तक 24 कैरेट सोना पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया।
अगस्त से अक्टूबर: नए रिकॉर्ड
अगस्त 2025 में मजबूत निवेश मांग के चलते सोना 1.02 से 1.03 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। सितंबर में कीमतें 1.09 लाख से 1.13 लाख रुपये की रेंज में रहीं। अक्टूबर में त्योहारों की मांग के कारण सोना 1.28 लाख रुपये के आसपास पहुंचा, हालांकि महीने के अंत तक इसमें थोड़ी गिरावट भी आई।
नवंबर और साल का आखिरी स्तर
नवंबर 2025 में सोने की कीमतें 1.25 से 1.27 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहीं। वहीं 31 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट सोना बढ़कर 1,36,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि 22 कैरेट सोना 1,25,382 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
निवेशकों के लिए यादगार साल
कुल मिलाकर साल 2025 सोना और चांदी में निवेश करने वालों के लिए ऐतिहासिक रहा। रिकॉर्ड तोड़ तेजी, वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग ने इन कीमती धातुओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
