भारत-पाक मैच में जब गूंजा ''राम, सियाराम, सियाराम जय जयराम'', कवि कुमार विश्वास भी अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 09:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच श्रीलंका के पाल्लेकेले मैदान में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 48.5 ओवरों में 266 रन बनाए हैं। मैच बारिश के कारण रुका हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर मैच से संबंधित कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। भारत पाकिस्तान के मैच में ‘राम, सियाराम, सियाराम जय-जय राम’ गाना बज रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं।
WoW !!
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 2, 2023
Ram siya Ram song after every boundary by Hardik during #INDvPAK, that too in Sri Lanka. pic.twitter.com/ko09uBFfOM
मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए। कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा, “लंका में राम सियाराम सियाराम जय जय राम।“ कुमार विश्वास की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में कहा, “दिल गार्डन, गार्डन हो रहा है भैय्या जी।” एक अन्य यूजर ने कहा, “लंका वाले अभी तक रामदूत हनुमान जी को भूले नहीं हैं।। राम सिया राम सिया राम जय जय राम।। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “अगर यह मैच इंडिया में हो रहा होता तो शायद राम सिया राम बजाने के पहले हमें 100 बार सोचना पड़ता.... जय सियाराम जय जय सियाराम।
लंका में “राम सियाराम सियाराम जय जय राम” ❤️❤️❤️❤️🇮🇳🙏#INDvPAK
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 2, 2023
पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी (35/4) की अगुवाई में आग उगलती हुई गेंदबाजी के दम पर एशिया कप के ग्रुप-बी मुकाबले में शनिवार को भारत को 266 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 90 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 87 रन बनाये, जबकि ईशान किशन ने 81 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 82 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बादलों से घिरे हुए पाल्लेकेले स्टेडियम पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआती स्विंग का भरपूर फायदा उठाया। बारिश के कारण चौथे ओवर में खेल रुका और मैदान पर वापसी के फौरन बाद शाहीन अफरीदी ने कप्तान रोहित शर्मा (11) को दर्शनीय इन-स्विंगर पर बोल्ड किया। विराट कोहली ने चौके के साथ खाता खोला लेकिन वह भी शाहीन की गेंद पर बोल्ड हो गये। दो चौकों के साथ अच्छी शुरुआत करने वाले श्रेयस अय्यर रऊफ की छोटी गेंद पर फखर ज़मान को कैच दे बैठे, जबकि खाता खोलने के लिये लंबा समय लेने वाले शुभमन गिल 32 गेंद पर 10 रन बनाकर बोल्ड हुए।
भारत का ऊपरी क्रम जब 66 रन पर पवेलियन लौट गया तब किशन ने पारी को संभाला। केएल राहुल के फिट न होने के कारण टीम में आए किशन आग उगलती पाकिस्तानी गेंदबाजी पर आक्रमण करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाए। उन्होंने हारिस रऊफ की एक छोटी गेंद पर डीप बैकवडर् पॉइंट पर छक्का जड़कर रफ्तार पकड़ी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। किशन ने 54 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा करके भारत को 30वें ओवर में भारत को 150 रन के पार पहुंचाया।