भारत के ड्रोन हमलों को क्यों नहीं रोक पाया पाक? रक्षा मंत्री का संसद में दिया जवाब बना चर्चा का विषय
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के भीतर गहरी बेचैनी पैदा कर दी है। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत के पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना और वायु रक्षा प्रणालियों ने एक बार फिर पाकिस्तान की चालों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। हमले विफल होने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपनी संसद में एक अजीबो-गरीब बयान दिया।
How Indian Drones Reached Rawalpindi ? pic.twitter.com/mEIlZCu3Oi
— Dr. Qamar Cheema (@Qamarcheema) May 8, 2025
ख्वाजा आसिफ की सफाई बनी चर्चा का विषय
मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत ने जो ड्रोन हमला किया था वो हमारी लोकेशन डिटेक्ट करने के लिए था और इसलिए हमने उसे जानबूझकर इंटरसेप्ट नहीं किया। आसिफ ने कहा, "यह बहुत टेक्निकल चीज है, इसलिए मैं इसे ठीक से समझा नहीं सकता।" उन्होंने कहा कि लेकिन जब ये ड्रोन जब एक सेफ लिमिट में आ गए तो हमने उन्हें मार गिराया।
डॉ. कमर चीमा ने भी मानी तकनीकी कमजोरी
वहीं, पाकिस्तानी विश्लेषक डॉ. कमर चीमा ने भी माना कि ड्रोन रावलपिंडी तक कैसे पहुंचे, हमने उन्हें इंटरसेप्ट क्यों नहीं किया? यह सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन को इंटरसेप्ट किया था, जिसके बाद हमारा (पाकिस्तान) वेपन सिस्टम अलर्ट हो गया। जिसका मतलब है कि वो डिटेक्ट हो गया था, जिसे हमें फिर शिफ्ट करना पड़ा। चीमा ने दावा किया कि ये ड्रोन EMS (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिस्टम) माउंटेड थे, जिनका मकसद पाकिस्तान के ग्राउंड बेस डिफेंस को पहचानना और कमांड सेंटर तक उसकी जानकारी भेजना था। जिसकी वजह से हमारी लोकेशन का पता चल गया।