WhatsApp चैनल पर आते ही PM मोदी ने तोड़ा रिकाॅर्ड
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 07:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिते मंगलवार को व्हाट्सएप चैनल से जुड़ गए। आम जन से जुड़ने के क्रम में प्रधानमंत्री इस सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच से जुड़े हैं। WhatsApp चैनल पर आते ही PM मोदी ने रिकाॅर्ड तोड़ते हुए उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हो गए है।
मोदी ने काम करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "व्हाट्सएप समुदाय में शामिल होकर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। यहां जुड़े रहें! यहां नए संसद भवन से एक तस्वीर है।" प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक भी साझा किया।
बता दें कि META ने भारत सहित 150 से अधिक देशों में 13 सितंबर को WhatsApp Channels लॉन्च किया है। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इसे लेकर पोस्ट शेयर किया और लिखा कि आज हम ग्लोबली WhatsApp Channels शुरू करने जा रहे हैं। इसमें हम हजारों नए चैनल जोड़ रहे हैं, जिसे लोग व्हाट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। आप इसे अपने 'Updates' टैब में ढूंढ सकते हैं।