WhatsApp का नया वॉइस जादू, अब एक टैप में रिकॉर्ड करें वॉयस मैसेज

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया और सुविधाजनक फीचर लेकर आया है खासकर उन लोगों के लिए जो वॉयस मैसेज का खूब इस्तेमाल करते हैं। अब आप सिर्फ एक बार टैप करके आसानी से वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर सकेंगे। पहले मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए बटन को दबाकर रखना पड़ता था लेकिन इस नए फीचर ने इस प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है।

 

PunjabKesari

 

इतना ही नहीं वॉट्सऐप ने वॉयस मैसेजेस को टेक्स्ट में बदलने यानी ट्रांसक्राइब करने के लिए भी नए विकल्प दिए हैं। यूजर्स को ऑटोमेटिक, मैन्युअल और डिसेबल जैसे ऑप्शंस मिलेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप चाहें तो आपके वॉयस मैसेज अपने आप टेक्स्ट में बदल जाएंगे या फिर आप खुद से ट्रांसक्राइब कर सकते हैं या अगर आपको यह फीचर नहीं चाहिए तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

 

यह नया फीचर फिलहाल वॉट्सऐप के बीटा वर्जन फॉर iOS 25.13.10.70 में उपलब्ध कराया गया है। बीटा टेस्टर इस नए फीचर को इस्तेमाल करके अपना फीडबैक दे सकते हैं जिसके बाद उम्मीद है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इस नए फीचर के आने से वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज भेजना और समझना और भी आसान हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News