Bad news! मेटा का फैसला, इन Smartphones में 5 मई से नहीं काम करेगा WhatsApp
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आने वाले कुछ दिनों में आईफोन के पुराने मॉडलों में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। कंपनी ने ऐलान किया है 5 मई से उन आईफोन में व्हाट्सएप सपोर्ट खत्म कर दिया जाएगा जो iOS 15.1 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं। सीधे तौर पर आईफोन 5s, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इन यूजर्स को व्हाट्सएप इस्तेमाल करते रहने के लिए नए डिवाइस खरीदने पर विचार करना होगा।
मेटा का फैसला-
व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा समय-समय पर पुराने और असुरक्षित हो चुके डिवाइसों के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देती है। इसका मुख्य कारण यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को सुनिश्चित करना है। पुराने डिवाइसों में अक्सर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना बंद हो जाता है, जिससे उनमें डेटा चोरी और वायरस के हमले का खतरा बढ़ जाता है। जिन आईफोन मॉडलों को एप्पल अब सिक्योरिटी अपडेट नहीं दे रहा है, वे विशेष रूप से संवेदनशील हो जाते हैं। व्हाट्सएप बिजनेस ऐप भी इस बदलाव से प्रभावित होगा।
इन आईफोन मॉडलों पर अभी भी चलेगा व्हाट्सएप-
व्हाट्सएप सभी पुराने मॉडलों से अपना सपोर्ट नहीं हटा रहा है। आईफोन 8 और आईफोन एक्स जैसे मॉडलों को अभी भी व्हाट्सएप का सपोर्ट मिलता रहेगा। साथ ही यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इन मॉडलों को भी अब एप्पल से सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहे हैं। इसलिए, संभावना है कि आने वाले वर्षों में इन डिवाइसों के लिए भी व्हाट्सएप सपोर्ट समाप्त हो सकता है।