Weather Update: बदल सकते हैं मौसम के तेवर, इन इलाकों में 2 घंटों में बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में 18 फरवरी को मौसम में बदलाव हो सकता है और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ ही देर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। आज सुबह से ही आसमान में बादल हैं और सूरज छिपा हुआ है। अगले दो घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है बारिश-
IMD ने ये जानकारी आज सुबह करीब 9 बजे दी है। इसके मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी, बादिली, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, वसंत विहार और वसंत कुंज इलाकों में बारिश के आसार हैं।

PunjabKesari

हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भी बारिश हो सकती है-
इसके अलावा, हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल, उत्तर प्रदेश के जट्टारी, खैर, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा और राजस्थान के जजऊ, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, नगर, डीग, नदबई, भरतपुर, बयाना और धौलपुर में बारिश हो सकती है।

इसके पीछे कारण है एक नया पश्चिमी विक्षोभ, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है और जिससे कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इस मौसम बदलाव के कारण हरियाणा में एक चक्रवातीय परिसंचरण भी बन चुका है, जिससे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी हिमालय के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News