Rain Alert: दिल्ली में होगी राहत की बौछार! आसमान में घने बादल, कभी भी हो सकती है बारिश, IMD की बड़ी चेतावनी जारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बीच शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। दोपहर तक जहां चिलचिलाती धूप और झुलसाती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी वहीं तीन बजे के करीब अचानक आसमान में घने बादल छा गए। ठंडी हवाएं चलने लगीं और मौसम सुहावना हो गया। अब कभी भी बारिश शुरू हो सकती है जिससे गर्मी से और राहत मिलने की उम्मीद है। शनिवार दोपहर तक दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था। सूरज आग उगल रहा था और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया था। सड़कों पर भी दोपहर के समय सामान्य दिनों के मुकाबले भीड़ काफी कम दिखाई दी। जो लोग बाहर निकलने को मजबूर हुए वे गमछा, टोपी या छाते का सहारा लेते नजर आए।

अप्रैल में ही उबल रही दिल्ली, लोग डरे मई-जून से

लोगों का कहना है कि अप्रैल महीने में ही अगर इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है तो आने वाले मई और जून में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। आमतौर पर दिल्ली में मई-जून को सबसे गर्म महीने माना जाता है लेकिन इस बार अप्रैल में ही पारा रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है। इससे गर्मी के प्रति चिंता और बढ़ गई है।

भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही अनुमान जताया था कि 26 और 27 अप्रैल को दिल्ली में गर्मी चरम पर होगी। पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। गुरुवार को दिल्ली का तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। दिन में चिलचिलाती धूप और लू ने लोगों को परेशान कर रखा था। लोग बीच रास्ते में अपने वाहन रोककर छांव में आराम करते दिखाई दिए।

अचानक घिरे बादल, उम्मीद बंधी बारिश की

शनिवार को दिन में तेज धूप के बावजूद मौसम ने अचानक पलटी मारी। तीन बजे के करीब आसमान में बादल छाने लगे और तापमान में गिरावट महसूस होने लगी। मौसम विभाग ने पहले से बारिश की संभावना नहीं जताई थी इसलिए यह बदलाव अचानक हुआ। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के आसमान में घने बादल छाए हैं और किसी भी वक्त बारिश हो सकती है।

ठंडी हवाओं ने बढ़ाई राहत की उम्मीद

तेज गर्मी के बीच जब ठंडी हवाएं चलने लगीं तो लोगों ने राहत की सांस ली। जो लोग बाहर थे वे भी गर्म हवाओं की जगह अब सुकून देने वाली ठंडी बयार का लुत्फ उठाते नजर आए। मौसम में अचानक आए इस बदलाव ने उम्मीद जगाई है कि जल्द ही बारिश से गर्मी में और कमी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News