भयंकर गर्मी के बीच आज 20 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क देश के कई हिस्सों में इस समय बहुत गर्मी पड़ रही है। लगातार बढ़ रही इस गर्मी के बीच IMD ने आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने और लू चलने का अनुमान जताया है। इसके अलावा देश के 20 राज्यों में आज यानि की 15 अप्रैल 2025 को आंधी-तूफान और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

लू की चपेट में ये राज्य- 

राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्य पहले ही बहुत गर्मी और लू की चपेट में हैं। राजस्थान के बाड़मेर जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है।आज राजस्थान के 6 जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी इन इलाकों में तापमान और बढ़ सकता है।

PunjabKesari

IMD ने जारी किया अलर्ट-

मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि (hailstorm) भी हो सकती है, खासकर महाराष्ट्र और झारखंड में।

इसके साथ ही, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और आंधी आने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मणिपुर और मेघालय में भी आज बारिश होगी और अगले पांच दिनों तक यह सिलसिला जारी रह सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News