आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग का आया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 06:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तेलंगाना में अगले 24 घंटों के दौरान जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, वारंगल, हनमकोंडा और नगरकर्नूल जिले के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। 

मौसम विभाग की यहां सोमवार को जारी एक दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राज्य के जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, रंगारेड्डी, हैदराबाद, मेडचल मल्काजगिरी और विकाराबाद जिलों में भी इसी तरह की स्थिति बने रहने के आसार है। 

तेलंगाना में अगले सात दिनों के दौरान अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार है। इसके साथ ही राज्य में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम, जनगांव, खम्मम, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मुलुगु और सूर्यापेट जिले में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। राज्य में इसी अवधि के दौरान एक या दो हिस्सों में बारिश हुई। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के अदिलाबाद में रविवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News