Heavy Rain Alert: 5, 6, 7 नवंबर को बिजली-तूफान के साथ तेज बारिश का तांडव, इन राज्यों में अलर्ट घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशवासियों को नवंबर के पहले हफ्ते में मौसम की सच्चाई के लिए तैयार रहने की जरूरत है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेताया है कि इस दौरान उत्तर, दक्षिण, पश्चिम और मध्य भारत में अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं, बारिश और बिजली गिरने जैसी मौसमीय घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। साथ ही, कई इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।

बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य हिस्सों, म्यांमार और बांग्लादेश के तटवर्ती क्षेत्रों में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ अगले सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। यह दोनों कारक देशभर में मौसमीय अस्थिरता का कारण बनेंगे।

उत्तर भारत में ठंडी हवाओं और बारिश की संभावना
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के साथ बारिश और गरज-चमक की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बिजली गिरने जैसी स्थितियां बन सकती हैं। इन इलाकों में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

पूर्वोत्तर में गरज और बारिश का दौर
4 और 5 नवंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यहां लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है।

मध्य भारत में बिजली गिरने की चेतावनी
पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 4 नवंबर को बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण होगा।

पश्चिम और दक्षिण भारत में भी सक्रिय मौसम
कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 5 और 6 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। दक्षिण भारत में 4 से 8 नवंबर तक तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने का दौर जारी रहेगा। तटीय इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।

तापमान में गिरावट और ठंड की दस्तक
IMD के अनुसार अगले 48 घंटों में अधिकांश हिस्सों में तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन इसके बाद 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। पूर्वी भारत में 2-3 डिग्री की गिरावट से मौसम ठंडा रहेगा।

सावधानी जरूरी
IMD ने लोगों से सलाह दी है कि जिन क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है, वहां खुले में जाने से बचें। किसान अपने खेतों में अतिरिक्त सावधानी बरतें और मछुआरे समुद्र में न जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News