Heavy Rain Alert: अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का कहर, पड़ेगी कड़ाके की ठंड , IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और मोंथा चक्रवाती तूफान के कारण कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले चार दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी, जिससे दिल्ली से राजस्थान तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

दिल्ली में मौसम

दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है। यहां धुंध का प्रकोप जारी रहेगा, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री के बीच रहेगा। हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 8-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 7 नवंबर से राजधानी में और अधिक ठंड पड़ सकती है।

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में आज मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में सुबह के समय तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ सकती है। लोगों को अचानक सर्दी-बुखार से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मोंथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में केवल बादलों की आवाजाही रहेगी। स्काईमेट ने मोंथा के सक्रिय होने के कारण अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

बिहार में मौसम

बिहार के पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मोतिहारी, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और गरज की संभावना है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में हल्की वर्षा

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी। जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में अगले 2-3 दिन तक बारिश की संभावना है। उदयपुर और कोटा संभाग में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक गिर सकता है।

पहाड़ों पर मौसम

उत्तराखंड के मोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 4 और 5 नवंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश

पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में अगले दो दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा में भी बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar