Heavy Rain Alert: 6 और 7 नवंबर को इन इलाकों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया जलभराव और बाढ़ का खतरा
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:48 PM (IST)
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के कई जिलों में 11 नवंबर तक भारी बारिश का कहर जारी रहेगा। IMD ने राज्य में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। यह बारिश बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और आंतरिक तमिलनाडु पर बने चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण हो रही है, जिससे मध्य और पश्चिमी हिस्सों में रुक-रुक कर तेज़ बरसात हो रही है।
ये भी पढ़ें- फिल्म इंड्स्ट्री को लगा बड़ा झटका! KGF फेम 'कासिम चाचा' का हुआ निधन
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है:
6 नवंबर: भारी से बहुत भारी बारिश
अरियलुर, पेरंबलुर, तिरुचिरापल्ली, कालकुरिची, तिरुवन्नामलाई में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जताई जा रही है। इसके अलावा सलेम, धर्मपुरी, कृष्णगिरि, तिरुप्पटूर में गरज- चमक के साथ तेज़ बारिश की संभावना जताई जा रही है।

7 नवंबर: दक्षिणी जिलों में बारिश का केंद्र
बारिश का केंद्र दक्षिण की ओर खिसकेगा।
रामनाथपुरम, शिवगंगा, विरुदुनगर, मदुरै, थेनी, डिंडीगुल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। सुरक्षा कारणों से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें- Indian Women Cricket Team : वर्ल्ड चैंपियन बेटियों को मिला Tata का 'लीजेंड' तोहफा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
अन्य जिलों का हाल
- चेन्नई का मौसम: राजधानी में आसमान घने बादलों से ढका रहेगा। सुबह और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है। फ़िलहाल चेन्नई के लिए किसी बड़े अलर्ट की ज़रूरत नहीं है।
- स्कूल बंद: लगातार हो रही बारिश के चलते तिरुप्पटूर की जिला कलेक्टर शिवा सौंदरवल्ली ने गुरुवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, हालांकि कॉलेज खुले रहेंगे।
आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जलभराव वाले क्षेत्रों में पहले से ही रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं। IMD ने जनता से अपील की है कि अगले 5 दिनों तक मौसम अपडेट पर नज़र रखें और गैर-ज़रूरी यात्रा को टाल दें।
