Heavy Rain Alert: अगल दो दिन होगा भारी बारिश का तांडव, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले 24 से 48 घंटों में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के कारण हो रहा है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

उत्तर भारत में बारिश और ठंड का असर

दिल्ली-एनसीआर के शहरों दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में अगले 2 दिनों तक आसमान में बादल बने रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, मऊ और आसपास के जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें - 2 नवंबर को सोना हुआ सस्ता... चांदी भी पड़ी फीकी, जानें 24k, 22k, 20, 18k के ताजा रेट

यूपी और बिहार में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। बिहार में भी बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भरी हवाओं के कारण तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश हो सकती है।

गुजरात में भी बरस सकते हैं बादल

पश्चिम भारत के गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी अगले 2 दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर के मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

पूर्वोत्तर राज्यों में भी बदलेगा मौसम

पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं इन इलाकों तक पहुंच रही हैं, जिससे बिजली गिरने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें - Google Chrome इस्तेमाल करने से पहले सोच लें 100 बार! भारत सरकार ने जारी किया बड़ा अलर्ट

तापमान में गिरावट तय

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में उत्तर भारत में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी, खासकर सुबह और रात के समय ठिठुरन महसूस होगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News