हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, पूर्वी लद्दाख में एलएसी के हालात पर बोले वायुसेना प्रमुख
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि वायुसेना अगले सात-आठ साल में ढाई-तीन लाख करोड़ रुपये के मिलिट्री प्लेटफॉर्म, उपकरण एवं हार्डवेयर शामिल करने पर विचार कर रही है। एयर चीफ मार्शल चौधरी ने वायुसेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायुसेना खासकर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हालात पर लगातार नजर रख रही है।
#WATCH | Indian Air Force (IAF) Chief Air Chief Marshal VR Chaudhari says, "Transfer of technology is taking place between the two countries (China and Pakistan.) Pakistan is manufacturing JF-17 fighter aircraft and also inducting J-10 aircraft...Wherever we can counter… pic.twitter.com/zww6TkDhM0
— ANI (@ANI) October 3, 2023
उन्होंने कहा कि वायुसेना अतिरिक्त 97 हल्के लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1ए खरीदने की योजना को आगे बढ़ा रही है। वायुसेना प्रमुख चौधरी ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वायुसेना को एस-400 मिसाइल प्रणाली की तीन इकाइयां प्राप्त हुई हैं और शेष दो इकाइयां अगले वर्ष तक मिल जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अनिश्चित भू-राजनीतिक स्थिति मजबूत सेना की आवश्यकता को फिर से रेखांकित कर रही है और वायुसेना क्षेत्र में भारत की सैन्य ताकत दिखाने का आधार बनी रहेगी।
#WATCH | Indian Air Force (IAF) Chief Air Chief Marshal VR Chaudhari says, "The MRFA (Multi-Role Fighter Aircraft) case is pending for quite some time for major decision points to be taken...I am hopeful that some decision is taken in the near future and we start progressing on… pic.twitter.com/7YsNHKOFDA
— ANI (@ANI) October 3, 2023
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमने अग्निपथ योजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने युद्ध और अभियानों के दौरान अपने संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए थलसेना, वायुसेना और नौसेना की क्षमताओं का एकीकरण करने संबंधी परियोजना के संबंध में कहा कि यह काम प्रगति पर है।