WCL 2025: भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल पर फिर संकट! क्या बिना खेले ही फाइनल में पहुंचेगा पाक?

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 एक बार फिर उसी मुश्किल मोड़ पर आ खड़ा हुआ है, जिस पर वह 20 जुलाई को था। 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच होना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इसमें खेलने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद मैच रद्द करना पड़ा था। अब ठीक 10 दिन बाद WCL के सामने वही समस्या फिर खड़ी हो गई है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें लीग के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और उनके बीच पहला सेमीफाइनल 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना है। यहीं पर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इस बार भारत, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा या पाकिस्तान को बिना मैच खेले ही फाइनल का टिकट मिल जाएगा?

ये भी पढ़ें- झूठ पकड़ा जाएगा! YouTube AI से पता चलेगी यूज़र की असली उम्र, बच्चों के गलत कंटेंट देखने पर लगेगी रोक

क्यों खड़ा हुआ ये विवाद?

जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस घटना के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए थे, जिसका सीधा असर खेलों पर भी पड़ा। WCL 2025 के लीग मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। उस समय WCL के आयोजकों को मजबूरन मैच रद्द करना पड़ा था और उन्हें भारतीय फैंस से माफी भी मांगनी पड़ी थी।

PunjabKesari

अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं। WCL का पहला सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को बर्मिंघम में निर्धारित है। अगर भारतीय टीम इस मैच को नहीं खेलती है, तो पाकिस्तान को बिना खेले ही फाइनल में जगह मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- ऐतिहासिक ! 170 घंटों तक बिना रुके, बिना आराम के किया रेमोना ने किया भरतनाट्यम, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Video Viral

शिखर धवन ने क्या कहा था?

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ दिन पहले ही इस मामले में अपनी राय स्पष्ट कर दी थी। जब उनसे पूछा गया था कि अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है और उसका सामना पाकिस्तान से होता है तो क्या वे फिर से खेलने से मना करेंगे? इस पर शिखर धवन ने नाराजगी जताते हुए दो टूक जवाब दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

PunjabKesari

धवन ने कहा था, "आप यह सवाल गलत समय और गलत जगह पर पूछ रहे हैं। आपको यह नहीं पूछना चाहिए था, लेकिन अगर आपने पूछ ही लिया है तो मैं बता दूं कि अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो अब भी नहीं खेलूंगा।" इससे पहले भी धवन के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों ने लीग मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।

जब WCL को मांगनी पड़ी थी माफी

20 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद मैच रद्द कर दिया गया था। इसके बाद WCL के आयोजकों ने सोशल मीडिया पर भारत के दिग्गज क्रिकेटरों और फैंस से माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था, "WCL में हमने हमेशा क्रिकेट को महत्व दिया है और उससे प्यार किया है। हमारा लक्ष्य केवल फैंस को खुशी के पल देना है।"

आयोजकों ने यह भी कहा था कि "यह खबर सुनने के बाद कि पाकिस्तान हॉकी टीम इस साल भारत आ रही है और हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच वॉलीबॉल का मैच देखने के बाद हमने WCL में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराने के बारे में सोचा था, ताकि फैंस के लिए कुछ अच्छी यादें बनाई जा सकें। पर हो सकता है कि इस प्रयास में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो और उनकी भावनाएं भड़काई हों। इसके लिए हम सबसे माफी मांगते हैं।"

ऐसे हो सकता है सेमीफाइनल मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WCL सेमीफाइनल मुकाबलों में कुछ फेरबदल कर सकता है। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले बर्मिंघम में होने वाले हैं। दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WCL के आयोजक भारत और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच न कराकर दोनों टीमों को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ खिला सकती हैं।

जैसे कि भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हो सकता है। ऐसा होने के बावजूद अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाती हैं तो फिर वही स्थिति बन जाएगी। ऐसे में WCL के सामने इस समय बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News