पाकिस्तान फिर दहशतः शांति समिति के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 04:08 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक स्थानीय शांति समिति के चार सदस्यों की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान से सटे बन्नू जिले में हुई। अज्ञात बंदूकधारियों ने जिले के मजांग चौक के पास घात लगाकर हमला किया और शांति समिति के सदस्यों की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया।

 

हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। पाकिस्तान में खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है और मुख्य रूप से पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा रहा है। इस प्रांत में सोमवार को पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में एक वरिष्ठ अधिकारी समेत कम से कम छह पुलिसकर्मी मारे गए। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक राहगीर ने बाद में दम तोड़ दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News