7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, लोकसभा चुनाव के बाद पहला उपचुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 07:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को शुरू हो गया, जो अप्रैल-जून में हुए बेहद व्यस्त लोकसभा चुनावों के बाद इस तरह की पहली चुनावी प्रक्रिया है।

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान हो रहा है उनमें बिहार की रूपौली, रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदाह और मानिकतला (सभी पश्चिम बंगाल में), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (सभी उत्तराखंड में), जालंधर पश्चिम शामिल हैं। (पंजाब) और देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (सभी हिमाचल प्रदेश में)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News