खेलते-खेलते खा लिया जहरीला फल! अचानक बिगड़ी 13 बच्चों की हालत, 3 ICU में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 10:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के जोरहाट जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां सोपबेरी का फल खाने के बाद 13 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी बच्चों को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JMCH) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम की है। तितबर क्षेत्र के बोर सोयकोट चाय बागान में बच्चे खेल रहे थे। खेल के दौरान उन्होंने वहां उगे सोपबेरी के फल खा लिए। कुछ ही समय बाद बच्चों को उल्टी, चक्कर और कमजोरी जैसी शिकायतें होने लगीं। रात में जब उनकी हालत गंभीर हुई तो परिजनों ने बागान के अस्पताल में इसकी सूचना दी।

JMCH किया गया रेफर

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्चों की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें रविवार सुबह जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JMCH) में शिफ्ट किया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी 13 बच्चों का इलाज जारी है और उनकी सेहत पर करीबी निगरानी रखी जा रही है।

JMCH के सुपरिटेंडेंट मानव गोहेन ने बताया कि बच्चों में से तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें ICU में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी 10 बच्चे खतरे से बाहर हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है और अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को अनजान फल खाने से रोकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News