उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात, जाना हालचाल
punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। धनखड़ मनमोहन सिंह के आवास जाकर उनसे मिले। इस मौके पर उप राष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद थीं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें धनखड़ पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरशरण कौर से बातचीत करते देखे जा सकते हैं। ट्वीट में कहा गया है, ‘‘माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और सुदेश धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर से उनके आवास पर मुलाकात की।''
Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar and Dr Sudesh Dhankhar called on former Prime Minister of India, Dr Manmohan Singh Ji and Smt Gursharan Kaur Ji at their residence in New Delhi today. pic.twitter.com/tVHLWcG5Eo
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 17, 2022