मुहर्रम जुलूस में हिंसा को लेकर विहिप-बजरंग दल ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन...दिल्ली में लगे ''जय श्रीराम'' के नारे

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 08:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने पश्चिमी दिल्ली में शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई झड़प को लेकर पुलिस को एक ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि दोनों संगठनों के नेताओं और समर्थकों ने घटना के खिलाफ नांगलोई पुलिस थाने में ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में कई पुलिस कर्मी और स्वयंसेवक घायल हो गए थे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। अधिकारी ने बताया कि दोनों संगठनों ने अपना ज्ञापन सौंपा और लौटने से पहले थाने के बाहर ‘जय श्री राम' के नारे लगाए।

 

पुलिस ने पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान उपद्रवी भीड़ द्वारा पुलिस के साथ झड़प करने और पत्थरबाजी करने के मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की थी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की घटना में छह पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि ‘उपद्रवी भीड़' को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। पुलिस ने शनिवार को कहा था कि नांगलोई इलाके में ‘कई ताजिया' जुलूस निकाले गए थे जिनमें आठ से 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था।

 

उसने बताया कि मुख्य रोहतक रोड पर दो आयोजकों में से एक ने उप्रदव किया और ‘ताजियादारन' की आपसी सहमति से तय मार्ग से अलग रास्ते पर जाने की कोशिश की। उसने बताया कि पुलिस ने उन्हें तय मार्ग पर चलने और निर्धारित स्थान पर ताजिया को दफनाने की कोशिश। पुलिस के मुताबिक अधिकतर आयोजकों ने सहयोग किया लेकिन जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने उपद्रव किया और लोगों को भड़काने लगे एवं पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News