‘तुम्हें 24 घंटें में उड़ा देंगे’ इस दिग्गज नेता को आया धमकी भरा फोन, पुलिस ने शुरु की जांच
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड सरकार के दिग्गज नेता डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी। ये मंत्री झारखंड सरकार में स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन विभाग देख रहे हैं। मंत्री को धमकी मिलने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। धमकी देने वाले ने मंत्री से कहा, "कान खोलकर सुन लो, 24 घंटे के भीतर तुम्हें उड़ा देंगे।" इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच शुरू कर दी है।
धमकी का पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक झारखंड के स्वास्थय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को 3 जुलाई की देर रात उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात शख्स द्वारा कॉल आई। व्यक्ति ने कॉल कर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। इस घटना जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और धमकी देने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर के आधार पर रांची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा से पहले ढाबों की चेकिंग पर विवाद: ढाबा मालिक ने पूछा सवाल- ‘पैंट उतरवाकर चैंकिंग का हक किसे है?’
मंत्री की मौजूदा स्थिति और राजनीतिक प्रोफाइल
बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी फिलहाल दिल्ली में हैं। वह राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी के अस्वस्थ होने की खबर मिलने के बाद दिल्ली गए थे, और इसी दौरान उन्हें यह धमकी मिली।
डॉ. इरफान अंसारी झारखंड के जामताड़ा विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक बने हैं। वह लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में मंत्री बने हैं। पिछली सरकार में वह ग्रामीण विकास मंत्री थे, जबकि वर्तमान सरकार में वह स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री हैं। डॉ. इरफान अंसारी अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, और इस बार उन्हें मिली जान से मारने की धमकी के कारण वह फिर से चर्चा में हैं।