इन 9 बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी... राज्य में मच गया हडकंप

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 09:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शुक्रवार को नोएडा के कई नामी स्कूलों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उन्हें बम धमाके की धमकी वाले ईमेल मिले। पुलिस के अनुसार, नोएडा के कुल 9 स्कूलों को ऐसे ईमेल भेजे गए थे। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पूरे इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद यह धमकियां झूठी साबित हुईं।

सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस

गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि कुछ स्कूलों को ईमेल के जरिए उनके परिसर में बम होने की धमकी दी गई थी। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एंटी-सबोटेज टीमों को तुरंत तैनात किया गया और स्कूल परिसरों की गहन जांच की गई।

मेट्रो स्टेशन और बाजारों तक तलाशी

सुरक्षा के मद्देनजर केवल स्कूल ही नहीं, बल्कि उनके आसपास के इलाकों की भी तलाशी ली गई। इसमें पास के मेट्रो स्टेशन, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान शामिल थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

पुलिस का बयान, ईमेल निकले फर्जी

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजीव नारायण मिश्रा ने स्पष्ट किया कि शुरुआती जांच में ये ईमेल फर्जी पाए गए हैं। उन्होंने कहा, “फिलहाल पूरी सतर्कता बरती जा रही है और मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरे ईमेल किसने और किस मकसद से भेजे।

पहले भी आ चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब करीब एक हफ्ते पहले दिल्ली के कई स्कूलों को भी ईमेल के जरिए बम धमकी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 दिसंबर की सुबह भेजे गए उन ईमेल में दोपहर के समय धमाके की चेतावनी दी गई थी। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम के एक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News