Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे...इस राज्य में तटीय इलाकों में बादल फटने जैसी बारिश का डर, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 09:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में लगातार बारिश और बाढ़ का कहर जारी है, जिससे कई राज्यों की हालत गंभीर हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात है, जहां जूनागढ़ और आसपास के कई शहर पानी-पानी हो गए हैं। मौसम विभाग ने द्वारका समेत 9 जिलों में रेड अलर्ट और 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जूनागढ़ में तबाही, शहर-गांव दोनों डूबे
जूनागढ़ के मेंदरडा, केशोद और मानावदर क्षेत्रों में भारी बारिश से हालात सबसे खराब हैं। शहर की सड़कें और बाजार जलमग्न हैं, कई जगहें सैलाब में तबाह हो गई हैं। राहत और बचाव टीमों ने अब तक 40 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। सड़कों पर फंसी गाड़ियां और बसें कई फीट पानी में डूबी हैं। भावनगर, अमरेली और द्वारका में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।


अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट
स्काईमेट के अनुसार, दक्षिण गुजरात में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कोकण, गोवा और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, विदर्भ, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि तमिलनाडु, रायलसीमा और लक्षद्वीप में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News