योगी की राह पर केजरीवाल सरकार, दिल्ली में जयंती पर छुट्टियां रद्द

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से सीख लेते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ी हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार प्रतिष्ठित हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दी जाने वाली छुट्टियां रद्द करेगी। मैंने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दे दिये हैं। 

योगी सरकार ने यूपी में की थी पहल
उन्होंने उत्तर प्रदेश में विभिन्न बड़ी हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द करने संबंधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिशा में अच्छा कदम उठाया है। हमें हमेशा दूसरे राज्यों से सीखने को तैयार रहना चाहिए।  उत्तर प्रदेश सरकार ने महापुरुषों के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर दी जाने वाली 15 सार्वजनिक छुटिटयां आज रद्द कर दी हैं। जिन अवकाशों को योगी सरकार ने रद्द किया है, उनमें जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती (24 जनवरी), ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज उर्स (14 अप्रैल), चंद्रशेखर का जन्मदिन (17 अप्रैल), परशुराम जयंती (28 अप्रैल), महाराणा प्रताप जयंती (नौ मई), छठ पूजा (26 अक्टूबर) आदि शामिल हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News