हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे सभी होटल-रेस्टोरेंट
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 10:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी होटल / रेस्टोरेंट ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुले रहेंगे। पर्यटन विभाग में अपर सचिव सी रविशंकर की ओर से 29 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट आदि 24 घंटे खुले रहेंगे।
नए साल में सैलानियों को लुभाने के लिए उतराखंड सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हिमाचल सरकार के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घंटे खुले रखने का आदेश किया था। हिमाचल ने यह व्यवस्था कर देश विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने की विशेष पहल की थी।