मंडप भी सजा, दुल्हन भी तैयार लेकिन शादी से ठीक 24 घंटे पहले दूल्हा ही गायब! फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक शादी से ठीक 24 घंटे पहले दूल्हा अचानक लापता हो गया। दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया है कि दूल्हे और उसके परिवार ने शादी से पहले 25 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की थी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो दूल्हा शादी से ठीक एक दिन पहले गायब हो गया। अब पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला महोबा जिले का है जहां की रहने वाली एक युवती की शादी हमीरपुर के राठ कस्बे निवासी कोमल यादव से तय हुई थी। शादी की तारीख रविवार तय की गई थी और समारोह के लिए नारायण गार्डन (सेना रोड, नहर बाईपास) को वेन्यू बनाया गया था। हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे सारे कार्यक्रम पूरे हो चुके थे और रिश्तेदार भी शादी में शामिल होने लगे थे। वहीं शनिवार को अचानक हालात बदल गए जब दूल्हे से संपर्क नहीं हो पाया। परिवार ने फोन किया रिश्तेदारों से पूछा लेकिन किसी को दूल्हे या उसके परिजनों का कुछ पता नहीं चला। शादी का माहौल खुशियों से सन्नाटे में बदल गया।

दुल्हन के पिता का आरोप

दुल्हन के पिता का कहना है कि दूल्हे और उसके परिवार वालों ने शादी के ठीक पहले 25 लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन की मांग रखी। उनका आरोप है कि जब उन्होंने यह मांग पूरी नहीं की तो दूल्हा और उसका परिवार शादी से किनारा कर गया। इतना ही नहीं दुल्हन के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले से ही 8 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात दूल्हे वालों को दे दिए थे जो अब तक वापस नहीं किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: Oh no! पत्नी का मेकअप देख पति हुआ आपे से बाहर, चोटी काटकर उतारा बुखार...

 

थाने में शिकायत, न्याय की मांग

शनिवार को ही दुल्हन पक्ष के सैकड़ों रिश्तेदार और परिवारजन शहर कोतवाली थाने पहुंचे और दूल्हे तथा उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनके साथ धोखा और मानसिक प्रताड़ना हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

शादी से पहले सदमा, दुल्हन पक्ष टूट गया

शादी की तैयारियों में जुटे परिवार के लिए ये घटना किसी सदमे से कम नहीं थी। दुल्हन खुद और उसका पूरा परिवार बेहद आहत हैं। मेहमानों के सामने ऐसी घटना से उनका मानसिक और सामाजिक नुकसान भी हुआ है। अब पीड़ित परिवार को सिर्फ पुलिस की कार्रवाई और न्याय का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News